युवा समाज सेवियो द्वारा कोरोना योद्धाओ को मल्यार्पण कर किया गया सम्मानित

युवा समाज सेवियो द्वारा कोरोना योद्धाओ को मल्यार्पण कर किया गया सम्मानित


अवध नगरी सवांददाता पंकज मणि 


 


 



महराजगंज। जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र  भगवानपुर मे
युवा समाज सेवी टीम आचार्य माधव तिवारी के नेतृत्व द्वारा कोरोना संकट के दौर में पत्रकारों व डॉक्टरों ,पुलिसकर्मियों और एसएसबी के जवानों को पुष्प बरसा व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
 रबिवार को सोनौली थाना के भगवानपुर के ठाकुर शिव नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष व समाज सेवी टीम के नेतृत्व में कोरोना फाइटर्स की तरह कार्य कर रहे पुलिस व पत्रकारो व एस एस बी के जवानों को सम्मान व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी गणेश लोहिया,मोनू कसौधन, अजय कुमार मोदनवाल, गिरजाशंकर, रोहित सोनू,कृष्णा,
 भगवानपुर चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव,सिपाही प्रतीक,रामानंद यादव एस एस बी इंस्पेक्टर अमित कुमार,कंटेबल जी एम रेड्डी महेंद्र यादव,अनिल यादव मकबूल सैफुद्दीन व डॉक्टर पारस नाथ प्रजापति सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।