सपा के सिद्धार्थ ने राहत सामग्री के साथ दिया बचाव का संदेश
बस्ती । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देने, मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही जरूरतमंदों में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह द्वारा राहत सामग्री वितरित किये जाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा।
सिद्धार्थ सिंह ने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित करते हुये लोगों को सचेत किया कि वे स्वंय सतर्क रहें और शारीरिक दूरी का पालन करें। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है उसकी सूचना अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे जिसकी उनकी जांच हो सके। बीमारी किसी को हो सकती है किन्तु बचाव और उपचार आवश्यक है।
कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के दुबौलिया, चिलमा चौबे के साथ ही जरुरतमंदो तथा राहगीरो में राहत सामग्री वितरित किया गया। सरस चौबे , अमित सिंह , मानवेन्द्र सिंह , राहुल सिंह ,शिखर , विकास आदि ने सहयोग किया।