कोविड 19 लॉकडाउन के चलते दो माह बाद शुरू हुआ टीकाकरण
छावनी ।कोविड19 लॉकडाउन के चलते विक्रमजोत ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में तीसरा शनिवार को ब्लाक क्षेत्र में करीब 19 गावों में टीकाकरण हुअा पचवस गांव में उपकेंद्र पर गर्भवती व बच्चो को मिलाकर 18 लोगो का टीकाकरण एएनएम अनीता चौहान के द्वारा किया गया तथा आशा मंजू सिंह व ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका भी रही अमोढ़ा खास गांव में 6 गर्भवती व 14 बच्चो एएनएम कामनी शुक्ला के देखरेख में टीका लगा गुण्डाकुवँर गांव एएनएम राजपती के देखरेख में 5 गर्भवती व 11 बच्चो को टीका लगा बभरौली गांव में एएनएम उर्मिला सिंह के द्वारा 6 गर्भवती व 12 बच्चो को टीकाकरण हुआ LHV लीला वर्मा ने बताया क्षेत्र में पहुच कर टीकाकरण जायजा लिया गया इसी तरह खिदरीपुर, रूपगढ़,कलानी कला ,मल्लूपुर ,नगरा हंसराज पुर ,हियारुपुर, जी जी रामपुर ,लजघटा , गोड़सरा, पड़रिया सहित अनेक गावो में टीकाकरण हुआ विक्रमजोत सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० आसिफ फारूखी ने बताया आज करीब 19 स्थानों पर स्वास्थटीम एएनएम , आशा , ऑगनबाड़ी कार्यकात्री व सहायिका द्घारा 213 बच्चो व 94 गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण हुअा