कोरोना के कारण अब शादी का इंतजार   

कोरोना के कारण अब शादी का इंतजार 


 अवध नगरी ब्यूरो /महाराजगंज
 
कोरोना ने न केवल लोगों को घरों में बंद कर दिया है, बल्कि नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहे जोड़ों की जिंदगियों को भी थाम दिया है। कोरोना के आतंक के चलते कई शादियां टल गई हैं तो कुछ लोग शादी करके भी अब तक मिल नहीं पाए हैं।
कोरोना से जंग में  पुलिस कास्टेबल ने पेश की मिसाल, स्थगित की शादी
कांस्टेबल रमेश कुमार गुप्ता ग्राम लोनियापर,हरैया जिला- बस्ती का निवासी है। वर्तमान नियुक्ति थाना-सोनौली के पुलिस चौकी भगवानपुर में तैनात है।उनकी शादी
पिछले कई सालो से गोरखपुर (तरकुलहा)की महिला कांस्टेबल  से फिक्स हुई थी। कई सालो के अपने इस रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद दोनों ने इस साल १०/०५/२०२० मई दिन रबिवार को शादी करने का फैसला किया। शादी के कार्ड छप गए,लॉकडाउन के कारणअब दोनों परिवारों के सामने शादी को टालने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा।
 लड़की भी पुलिस कंटेबल हैं। और वह अपनी शादी को खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती थीं।इस वैश्विक महामारी में लाँक डॉउन के कारण
कंटेस्टेबल रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शादी का अगला तारीख ३०/११/२०२० को सुनिश्चित हुआ है।