गोरखपुर समाचार एक नजर में ब्यूरो प्रमुख राजेश पांडेय

 


गोरखपुर समाचार एक नजर में


ब्यूरो प्रमुख राजेश पांडेय


 


कोरोना से लड़ने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने हेतु फरेंदा निवासी अर्शी अंजुम ने स्वरचित कविता प्रस्तुत किया*
**************************
*अवध नगरी संवादाता गोरखपुर*


*गोरखपुर*/दहशत में है मुल्क हमारा , इस दहशत से निकलना है कोरोना नाम की जानलेवा बीमारी से, पूरे हिन्दुस्तान को मिल जंग लड़ना है..,
संग थे सब जैसे गांधी के, अंग्रजों को मार भगाने में इक बार फिर हो जाओ मोदी संग, कोरोना को मार भगाने में,...
ना वक़्त दिया था अपनों को, जिंदगी की इस भागा दौडी में, कुछ वक्त बिता लो अपने संग, लॉकडाउन के ही पालन में,,
रुठ बैठी है प्रकृति हमसे, हमारी अस्मिता ख्वाहिशों से, चलो कुछ नहीं तो एक पेड़ लगा लो, अपने घर के आंगन में,...
दहशत में है मुल्क हमारा, इस दहशत से निकलना है कोरोना नाम की जानलेवा बीमारी से, पूरे हिन्दुस्तान को मिल जंग लड़ना है।


 



महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा एक खास अंदाज में आज मनाया गया मदर्स डे*
**************************
     *संवाददाता /गोरखपुर*


*मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच पहुंचकर बाटी  खुशियां*


*गोरखपुर /* मदर्स डे के अवसर पर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह एवं उनकी अन्य सहयोगियों द्वारा मलिन बस्तियों में पहुंचकर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया ।
तथा उन्हें खाद्य सामग्री,टाफियां, चॉकलेट, मास्क वितरण कर उनमें खुशियां बांटी गई। 
तथा बड़े होकर अच्छे नागरिक कैसे बने इसके तरीके भी बताए गए।


 


 



भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष उपेन्‍द्र शुक्‍ल का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी ने बनाया था उत्‍तराधिकारी*


*अवधनगरी संवाददाता गोरखपुर*


*गोरखपुर*:- भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष और 2018 के लोकसभा उपचुनाव में गोरखपुर सीट से सांसद उम्‍मीदवार रहे उपेन्‍द्र दत्‍त शुक्‍ल का निधन हो गया है। रविवार दोपहर हार्ट अटैक के बाद उन्‍हें गोरखपुर के छात्रसंघ चौराहा स्थित एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया। उपेन्‍द्र दत्‍त शुक्‍ल के निधन की खबर जंगल की आग की तरह शहर में फैली। थोड़ी ही देर में अस्‍पताल और उनके अलहदादपुर स्थित आवास पर भाजपा नेताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों का तांता लग गया। उपेन्‍द्र शुक्‍ल जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े रहे। मंडल, जिला से लेकर प्रदेश कमेटी तक विभिन्‍न पदों पर रहने वाले उपेन्‍द्र दत्‍त शुक्‍ल को योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद खाली हुई गोरखपुर सीट पर भाजपा ने 2018 के उपचुनाव में अपना उम्‍मीदवार बनाया था लेकिन इसमें वह सफलता हासिल नहीं कर सके। इस चुनाव के ठीक पहले उपेन्‍द्र शुक्‍ल भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष थे। चुनाव के बाद भाजपा हाईकमान ने उन्‍हें प्रदेश टीम में लेते हुए उपाध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। उपेन्‍द्र शुक्‍ल पार्टी के कार्यक्रमों, बैठकों में खासे सक्रिय रहते थे।


 


 


 


गोरखपुर के सांसद रवि किशन के वेबसाइट पर आए 58 हजार से अधिक आवेदन*
*************************
   *गोरखपुर/ब्यूरो*


 *मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने लिया संज्ञान* 


 *गोरखपुर के लिए चलाया सात श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन*


*गोरखपुर*/देश के विभिन्न जगहों पर फंसे हुए प्रवासी घर आने के लिए अलग-अलग प्रयास करते हुए दिख रहे हैं इसी के मद्देनजर देश के बाहर फंसे हुए प्रवासियों ने सदर सांसद रवि किशन शुक्ल के वेबसाइट के माध्यम से घर जाने की गुहार लगाई थी गौरतलब है कि उनकी वेबसाइट पर 58000 से ज्यादा पर वासियों ने आवेदन किया था इसके बाद सांसद रवि किशन ने  उत्तर प्रदेश के यशस्वी  मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर श्रमिकों को घर पहुंचाने का अनुरोध किया था इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने इसका संज्ञान लिया और श्रमिकों को घर भेजने के लिए 7 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया इसी के मद्देनजर आज यह सातों ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी साबरमती से चलने वाली ट्रेन सुबह 7:20 पर सरहिंद से चलने वाली ट्रेन सुबह 9:30 पर और सूरत से चलने वाली ट्रेन दोपहर 12:00 बजे वलसाड से चलने वाली ट्रेन दोपहर 12:20 पर भावनगर और से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3:00 बजे और बड़ोदरा से चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सांम 4:30 पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी 
 सांसद रवि किशन शुक्ल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा  श्रमिकों का घर पहुंचना आवश्यक है परंतु पूरी सुरक्षा और सुरक्षित घर पहुंचने के साथ अति आवश्यक है जिसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है श्रमिकों को कहीं कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है मैं माननीय प्रधानमंत्री और पूज्य मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचने वाले श्रमिकों और मजदूरों को हार्दिक बधाई भी देता हूं मजदूर अपने घर सुरक्षित पहुंचे इसके लिए सरकार कटिबद्ध है और मैं सांसद होने के नाते उनके सुख और दुःख में  बराबर का हिस्सेदार हूँ और रहूंगा ,, 
सांसद रवि किशन ने उनके सकुशल घर पहुँचने और सुरक्षित रहने की कामना करता हूँ और जी प्रवासी मजदूर अभी नहीं आ पाए हैं उनको सांसद रवि किशन ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप थोड़ी दिन और संयम से जहां हैं वहीं रहे सरकार जल्दी आपको आपके घर सुरक्षित पहुंचाएगी।
 


 


 


वार्ड नंबर 19 नौसड में बंदर ने मचाया आतंक, एक को काटा कई घायल*
**************************
    *संवाददाता /गोरखपुर*


*आधा दर्जन से ऊपर लोगो को घायल कर चुका है बंदर*


*गोरखपुर*/ वार्ड नंबर 19 में इन दिनों एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। लोग बंदर से बचने के लिये अपने आपको घरों में छिपकर सुरक्षित महसूस कर रहे है। बताते चले कि एक बंदर यादव टोला, पासवान ढाला, पंचायत भवन, बेलदारी टोला, और आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक मचा रखा है। बेलदारी टोला के पवन पुत्र सुराली उम्र लगभग 30 वर्ष को बंदर ने काट लिया है। बंदर ने पवन के हाथ मे दौड़ाकर काट लिया है। हालांकि पवन ने जिला अस्पताल में जाकर दवा और सुई लगवा लिया है। हरिजन बस्ती के अमरेश चन्द पुत्र प्रभुनाथ उम्र 48 वर्ष को भी बंदर ने ऊपर कूद कर घायल कर दिया। शैलेश पुत्र ऋषि  उम्र लगभग 27 वर्ष को बंदर ने हाथ मे खरोंच कर घायल कर दिया। गुप्ता टोला के रवि गुप्ता पुत्र रामचरन उम्र 25 वर्ष घर पर सोते समय हमला कर दिया था। बंदर के आतंक की सूचना नौसड वार्ड के लोगो ने पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान से किया। पार्षद प्रतिनिधि ने तत्परता के साथ ही लोगो की जान की सुरक्षा को देखते हुए इसकी सूचना मेयर सीताराम जैसवाल को दिया । मेयर सीताराम जैसवाल ने वन विभाग से बात कर जल्द ही बंदर को पकड़ने का आश्वासन पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान को दिया। हालाकि कि बंदर के भय से लोगों ने छत पर सोना छोड़ दिया है। बंदर के भय से लोग सुरक्षित रहने के लिये लोग घर के अंदर व हाथ मे डंडा लेकर अपने आपको को सुरक्षित करते है। यदि बंदर को जल्द से जल्द नही पकड़ा गया तो आतंकी बंदर अपने क्षेत्र का दायरा बढ़ा सकता है। और कई लोगो को चोटिल व  घायल कर सकता है।


 


 


शिव राष्ट्र सेना गगहा ब्लॉक के अध्यक्ष कृष्णा तिवारी ने मामखोर गाँव कुछ राशन सामग्री वितरित किये*
**************************
    *संवाददाता/ गोरखपुर*
*गोरखपुर*/गगहा मामखोर गाँव मे कुछ गरीब परिवार को  राशन सामग्री वितरित करते हुए  शिव राष्ट्र  सेना के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय कुमार जयसवाल ब्लॉक प्रभारी आशीष मिश्रा छात्र परिषद उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष  छात्र संग रितिक गोंड मयंक गोंड लव कुश शुक्ला अनमोल शुक्ला और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम सभा मॉम खोर में राशन वितरित करते हुए।


 


 


मातृ दिवस पर महिला थाना प्रभारी का किया गया सम्मान*
**************************
    *संवाददाता /गोरखपुर*


*कांग्रेस सेवादल पूर्वी जोन की महिला संगठन पूनम मिश्रा आईसीसी मेंबर प्रदेश महासचिव स्नेह लता शहर संगठक सादिया खातून ने मिलकर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया*


*मातृ दिवस के अवसर पर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन में महिलाएं अपने अपने स्तर से हो सके तो लोगों की मदद करें।*


*गोरखपुर*/ मातृ दिवस के अवसर पर गोरखपुर की महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह और उनकी टीम को माला पहनाकर उनकी आरती उसके बाद अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर कांग्रेस सेवादल पूर्वी जोन की महिला संगठक पूनम मिश्रा आईसीसी मेंबर प्रदेश महासचिव स्नेह लता ने कहा कि जिस तरह महिला थाना प्रभारी दो बच्चों की मां है और अपने परिवार के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं आज इस लॉक डाउन के समय गरीब असहाय लोगों के लिए वह अन्नदाता बनकर उभरी हैं उनके इसी हौसले को देखते हुए हमारी टीम ने आज उनका सम्मान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र दिया वहीं महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा कि हम महिलाओं से अपील करते हैं कि महिलाएं इस लॉक डाउन में अपने अपने स्तर से लोगों की मदद करें संभव हो तो मास्क सिलाई करें हो सके तो अपने आसपास के भूखे लोगों को भोजन आदि का प्रबंध करें।ताकि हम जल्द से जल्द इस महामारी से मिलकर उबर सके।